श्री बालाजी की आरती हिंदी में | Shri Balaji Aarti Lyrics Hindi

Shri Balaji Aarti Lyrics Hindi: श्री बालाजी हनुमान जी को आरती भक्तो के मन में श्रद्धा संगम बनाती है। यह आरती जय हनुमान लंकाधारी, संकटमोचन बजरंगबारी के उद्घोष से शुरू होकर भगवान हनुमान के बालरूप की मनमोहक झलक दिखाती है।

Shri Balaji Aarti Lyrics Hindi
Shri Balaji Aarti Lyrics Hindi

इस आरती में उनके पर्वत उठाकर लाने, लंका जलाने, अंजनी के लाडले, राम जी भक्ति और भगवान शिव के 11 वे अवतार के रूप में उनका स्मरण किया जाता है।

Shri Balaji Aarti Lyrics Hindi

श्री बालाजी (हनुमान)
ॐ जय हनुमत बीरा स्वामी जय हनुमत वीरा।
संकट मोचन स्वामी तुम हो रणधीरा।। ॐ
पवन पुत्र अंजनी सुत महिमा अति भारी।
दुःख दारिद्र मिटाओ संकट सब हारी।। ॐ
बाल समय में तुमने रवि को भक्षण लियो।
देवन स्तुति किन्हीं तबही छोड़ दियो।। ॐ
कपि सुग्रीव राम संग मैत्री करवाई।
बाली बली मराय कपी शहिगद्दी दिलवाई।।ॐ
जारि लंका कोलेसिय की सुधिवानर हर्षाये।
कारज कठिन सुधारे रघुवर मन भाये।।ॐ
शक्ति लगी लक्ष्मण के भारी सोच भयो।
लाय संजीवन बूटी दुःख सब दुर कियो।।ॐ
ले पाताल अहिरावण जबहि पैठि गयो।
ताहि मारि प्रभु लायेजय जयकारभयो।।ॐ
घाटेमेंहदी पुरमें शोभितदर्शन अति भारी।
मंगल और शनिश्चर मेला है जारी।। ॐ
श्री बालाजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत इन्द्र हर्षित मनवांछित फल पावे।।ॐ

Leave a Comment